27 मार्च, 2012

त्रिदीवसीय राष्ट्रीय कार्यशिबिर

राज्य शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में  त्रिदिवसीय राष्ट्रीय हिंदी कार्यशिबिर तिरुवनंतपुरम वैलोप्पिल्ली संस्कृति भवन में २७ मार्च को शुरु हुई। शिबिर का उद्धाटन केरल विश्वविद्यालय के माननीय उपकुलपति डॉ.जयकृष्णन ने भद्रदीप जलाकर किया।संग्रथन पत्रिका के संपादक डॉ.वी.वी.विश्वन अध्यक्ष रहे। डॉ.बी.बंचमिन और डॉ.एम.एस जयमोहन ने आशीर्वाद भाषण दिए। श्रीमती के. चंद्रिका ने अतिथि गण का  स्वागत किया।डॉ.मूसा ने आभार प्रकट किया। केरल के सभी जिलाओं से उच्च माध्यमिक स्तर के करीब सौ अध्यापक शिबिर में भाग लेते हैं।

अतिथिभाषण देते हुए हिंदी के प्रसिद्ध कवि
श्री. लीलाधर जगूड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें